कोरबा पुलिस कप्तान ने 5 थाना प्रभारियों का किया तबादला, अविनाश सिंह बने दीपका TI, चमनलाल सिन्हा को दर्री थाने का प्रभार, विवेक शर्मा दर्री से श्यांग थाना ट्रांसफर..

शेयर करें...

कोरबा/ जिले के पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने जिले के 5 थाना प्रभारियों को बदल दिया है। 161 आरक्षकों के ट्रांसफर के बाद निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। दर्री थाना का प्रभार देख रहे विवेक शर्मा को श्यांग थाने का प्रभारी बनाया गया है। बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा को दर्री थाने का प्रभार सौंपा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

राजीव श्रीवास्तव को पाली थाने से हटाकर बांकीमोंगरा थाने का प्रभारी बनाया गया है। दीपका थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह को पाली थाने का प्रभारी दिया गया है। वहीं श्यांग थाना प्रभारी अविनाश सिंह को फिर से दीपका थाने का प्रभारी बनाया गया है।आने वाले दिनों में कुछ और पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी हो सकती है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों के थाना व चौकियों में फेरबदल होने की संभावना है।

Scroll to Top