Korba : पति ने पत्नी को सरेआम पीटा, बीच शहर में हुआ ये घटनाक्रम

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : शहर के बीचों-बीच नगर निगम कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेआम पिटाई कर दी। यह घटना राहगीरों की आंखों के सामने हुई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।

इस दौरान पूरा घटनाक्रम एक कार चालक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपसी अविश्वास और शक की वजह से विवाद होते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चलते बाइक पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवक ने गाड़ी रोककर सड़क किनारे ही युवती की पिटाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर युवती ने गुस्से में बाइक की चाबी छीन ली। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होते देख युवक बाइक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।

Scroll to Top