जमीन विवाद में युवक की अपहरण कर हत्या, पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा..

शेयर करें...

मुंगेली// मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में हुए सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जमीन विवाद को लेकर युवक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना 26 दिसंबर 2025 की दोपहर की है। मृतक राजकुमार धुरी उम्र 21 वर्ष, बिलासपुर से काम कर अपने गांव बरेला आया था और पंजाब नेशनल बैंक परिसर में बैंक के काम से पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए राजकुमार का अपहरण कर लिया।

आरोपियों ने कार में बैठाकर युवक को गांव से बाहर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। गंभीर चोटों के कारण उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद आरोपी उसे उसी कार से वापस लाकर उसके घर के पास फेंककर फरार हो गए। परिजनों ने घायल अवस्था में राजकुमार को तखतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में त्वरित जांच शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में जरहागांव पुलिस ने गवाहों के बयान, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज की।

जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा जमीन बिक्री को लेकर मृतक के पिता को लगातार धमकाया जा रहा था। घटना से दो दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। यही विवाद इस निर्मम हत्या की वजह बना।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए

  1. संतोष कुमार साहू (56 वर्ष)
  2. पोमेश (27 वर्ष)
  3. सोनु राम साहू (45 वर्ष)
  4. उत्तम साहू (28 वर्ष)
  5. समीर कोशले (19 वर्ष)

को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की गई है।

सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 28 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस पूरी कार्रवाई में जरहागांव थाना और साइबर सेल की टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस तेज और सख्त कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Scroll to Top