शेयर करें...
जशपुर// जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर जंगल ले गया, जहां 2 दिन तक उसने जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पूरी घटना पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है। जहां आरोपी मनदीप राम ने 10 अगस्त को एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। इसके बाद अपने साथ जबरदस्ती जंगल ले गया और 2 दिन तक रखा। आरोपी ने नाबालिग पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़ित परिवार ने 12 अगस्त को चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने BNS की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मनदीप राम को उसके घर से हिरासत में ले लिया और आरोपी के चंगुल से पीड़िता को छुड़ाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।