शेयर करें...
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली में एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता की टांगी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई 2025 को खरसिया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बकेली निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संतोष गबेल (65 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
मृतक की पत्नी माधुरी गबेल, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने पुलिस को बताया कि उनका पति संतोष गबेल शराब पीने का आदी था और अक्सर नशे में घर में विवाद करता था। 8 जुलाई की रात करीब सवा आठ बजे उनका बेटा कुश कुमार गबेल उर्फ लोधु (32 वर्ष) जब घर में भोजन कर रहा था, तभी संतोष गबेल हाथ में टांगी लेकर आया और बेटे से झगड़ने लगा। कहासुनी के बाद दोनों घर से बाहर निकले, जहां विवाद इतना बढ़ गया कि कुश ने अपने पिता के हाथ से टांगी छीन ली और गले पर दो से तीन बार प्रहार कर दिया।
घटना के बाद घायल संतोष गबेल को गांववालों की मदद से तत्काल खरसिया अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने माधुरी गबेल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के अंतर्गत हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल से टांगी, खून से सने कपड़े और अन्य अहम सबूत जब्त किए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत एवं अन्य हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
टैग्स : #MurderCase #KharsiaCrime #DomesticViolence #ChhattisgarhNews