कांकेर धार्मिक हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, सरगांव रहा पूर्णतः बंद

शेयर करें...

मुंगेली//सरगांव — छत्तीसगढ़ राज्य केबस्तर ,कांकेर जिले में हाल ही में हुई धार्मिक हिंसा एवं नामांतरण विवाद के विरोध में बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को सर्व समाज, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया गया। इस बंद का असर मुंगेली जिले के नगर पंचायत सरगांव में भी देखने को मिला, जहां नगर पूर्णतः बंद रहा।
बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले के आमाबेड़ा तहसील अंतर्गत बड़े तेवड़ा गांव में धार्मिक विवाद एवं हिंसा की घटना के बाद सर्व समाज ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया था। बंद को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठनों एवं व्यापारी संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ।
बंद के दौरान कुछ स्थानों पर व्यापारियों के बीच बंद के कारणों को लेकर नोंक-झोंक एवं बहस की स्थिति बनी, जिससे अल्प समय के लिए तनाव का माहौल निर्मित हुआ। कुछ व्यापारियों ने आर्थिक नुकसान को लेकर विरोध भी दर्ज कराया, किंतु इसके बावजूद अधिकांश क्षेत्रों में जनता और व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
बंद समर्थकों ने राज्य सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच, विशेष जांच दल के गठन तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर कैलाश सिंह ठाकुर, रणजीत सिंह हूरा, पोषण यादव, परमानंद साहू, रामकुमार कौशिक, शिव पाण्डेय, पंकज वर्मा,तरुण अग्रवाल ,ब्रजेश शर्मा, विशाल वर्मा, पवन साहू, शरद यादव, मनोज यादव, कमलेश अग्रवाल, हेमंत वर्मा, विकास साहू सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और प्रशासन द्वारा स्थिति पर सतत निगरानी रखी गई।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top