जेडी बिलासपुर से पदोन्नति को लेकर मिला संयुक्त शिक्षक संघ

शेयर करें...

सरगांव – छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओ.पी. बघेल व संभाग अध्यक्ष बिलासपुर मोहन लहरी ने संयुक्त संचालक,शिक्षा संभाग बिलासपुर आर.पी. आदित्य से मुलाकात कर पदोन्नति को लेकर विस्तृत चर्चा किया। चर्चा में मुख्य रूप से सहायक शिक्षक एल.बी. से शिक्षक एल.डी के पर जल्द पदोन्नति देने, रिक्त पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठक के पदो पर जल्द पदोन्नति देने, रिक्त प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पदो पर पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के लिये संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देने,दावा आपत्ति उपरांत अंतिम वरिष्ठता सूची त्रुटि रहित प्रकाशित करने, विषयवार पात्र शिक्षको की सूची त्रुटि रहित प्रकाशित किया जाये। फिर भी अगर त्रुटि हो तो दावा आपत्ति का त्वरित निराकरण कर त्रुटि सुधार कर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, काउंसलिंग करने के सात दिन पूर्व संभाग में पदोन्नति हेतु रिक्त पदो का नाम आपके कार्यालय के अधिकृत वेबसाईट पर अवलोकनार्थं अपलोड करने, पदोन्नति करने में काउंसलिंग प्रक्रिया का पालन पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो। काउंसलिंग स्थल के अंदर व बाहर प्रोजेक्टर में पूरी प्रक्रिया प्रदर्शित करने, पदोन्नति में दिव्यांग महिला, एकल शिक्षकीय शाला संकुल समन्वयक, शेष शिक्षकों को क्रमशः प्राथमिकता क्रम में काउंसलिंग हेतु आमंत्रित करने, काउंसलिग उपरांत तुरंत पदस्थापना आदेश जारी किया जाये ताकि हमारे संभाग से पदोन्नत हुए शिक्षको को राज्य स्तर पर वरिष्ठता का लाभ मिले, सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक के पर पर पदोन्नति किया जाये उसके उपरांत इसमें हुए रिक्त पदो के साथ सहायक शिक्षक एलबी का शिक्षक एलबी के पदों पर पदोन्नति किया जाये इस तरह कोई भी शाला पदोन्नति उपरांत शिक्षक विहिन नही रहेगा शामिल था। उक्त सभी बिंदुओं पर जेडी बिलासपुर आर.पी.आदित्य और संगठन के बीच सहमति बनी है ज्ञापन के बाद ओ.पी. बघेल ने बताया कि आशा है संभागीय कार्यालय से पूरी पारदर्शिता के साथ पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होगी और पिछले वर्ष हुए पदोन्नति में व्याप्त भ्रष्टाचार से सबक लेते हुए निष्पक्ष पदोन्नति कराई जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top