संयुक्त शिक्षक संघ ने किया बीईओ का भारतीय संविधान की उद्देशिका व पुष्पगुच्छ से स्वागत

शेयर करें...

सरगांव – संयुक्त शिक्षक संघ पथरिया द्वारा नव पदस्थ बीईओ डॉ प्रतिभा मंडलोई से संगठनात्मक भेंट किया गया,इस दौरान मैडम को संघ की ओर से भारतीय संविधान की उद्देशिका और इतिहास की मुआयना नामक पुस्तक भेंट एवं पुष्प गुच्छ के माध्यम से सम्मानित किया गया,संगठन ने शिक्षको की समस्याओं – समयमान वेतनमान,लंबित एरियस,आगंतुक पंजी,लोक सेवा गारंटी,परामर्शदात्री समिति बैठक,सर्विसबुक संधारण,जीपीएफ पासबुक संधारण,वेतन गणना पत्रक,शिक्षक पुरस्कार हेतु समिति गठन, ब्लॉक स्तरीय पीएलसी गठन,संकुल समन्वयकों को अर्जित अवकाश सहित 17 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा और हर विषय पर गंभीर चर्चा परिचर्चा हुई,सभी मांगों पर मैडम ने सकारात्मक आश्वाशन दिए और कहा कि बहुत जल्द सभी मांगे पूरी होगी,मांगपत्र में शामिल एक विषय प्रधानपाठक को 1 लाख,74 हजार,7 सौ बैसठ का आज ही भुगतान बीईओ कार्यालय द्वारा किया गया जिसकी संगठन ने तारीफ की है। बीईओ मंडलोई ने संगठन के सभी मुद्दों को गंभीरता पूर्वक पूर्ण करने का आश्वासन दिया साथ ही शिक्षको से पढ़ाई में गुणवत्ता लाने व ब्लॉक में 90 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजेन्द्र ठाकुर,मोहन लहरी,सुरेंद्र लहरे,लक्ष्मीकांत जडेजा, नारायणी कश्यप,बलजीत सिंह कांत,शिव कौशिक, जाकिर हुसैन,ममता दर्शन,सीता साहू,नफीस खानम,प्रवीण कोशले, जितेंद्र गेंदले,प्रभात बंजारे,राजेश बंजारे, ओंकार पात्रे,देव प्रधान, रूपेंद्र जोल्हे,परमेश्वर देवांगन,धनीराम पात्रे,वैद्यनाथ तम्बोली,रोहित मोहले सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top