स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव एवं मिशन संचालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव का किया औचक निरीक्षण..

शेयर करें...

मुंगेली// भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सौरभ जैन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन संचालक विजय दयाराम तथा एनएचएम के एम.एण्ड ई. ऑफिसर आनंद साहू द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं, ओपीडी एवं आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी पंजीयन, लेबर रूम एवं वार्ड की सुविधाएं, आपातकालीन एवं ट्रामा सेवा, निशुल्क दवा वितरण, ड्रग स्टोर, नवजात गहन देखभाल इकाई (एनबीएसयू), एक्सरे, दंत चिकित्सा, वैक्सीनेशन, नेत्र चिकित्सा, टेलीमेडिसिन, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सेवाएं, एनसीडी (गैर-संचारी रोग) सेवाएं तथा लैब सेवाएं आदि का गहन अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group Click Here

वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों, स्टाफ, अधिकारियों एवं मितानिनों से संवाद कर सेवाओं की गुणवत्ता एवं पहुंच के बारे में जानकारी ली। अस्पताल द्वारा आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी को सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान संयुक्त सचिव जैन एवं मिशन संचालक दयाराम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभातचंद्र प्रभाकर, डीपीएम गिरीश कुर्रे, बीएमओ डॉ. ए. आर. बंजारे, डीएचओ डॉ. रवि देवांगन, डीआईओ डॉ. कमलेश खैरवार, अस्पताल प्रबंधक सुरभि केशरवानी, सीपीएम सोनाली मेश्राम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शबाना परवीन, डॉ. अमित लाल, डॉ. सत्येन्द्र जायसवाल सहित तीनों ब्लॉक पथरिया, लोरमी एवं मुंगेली से बीपीएम व सीएचसी सरगांव का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Scroll to Top