Job Alert : 69 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 13 सितम्बर को..

शेयर करें...

रायगढ़// जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 13 सितम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेेंट कैम्प में निजी क्षेत्र में रिक्त 69 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

Join WhatsApp Group Click Here

रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे. श्री रूपाणाधाम स्टील प्रा.लि.गेरवानी, रायगढ़ में में रिक्त पद डीसीई/बीओई बायलर ऑपरेटर (सीपीपी), डीईटी, जीईटी, शिफ्ट इंचार्ज पावर प्लांट (इलेक्ट्रिकल), शिफ्ट इंचार्ज डीआरआई (मेकेनिकल), डीआरआई (इलेक्ट्रिकल) एवं अनस्किल्ड स्टॉफ के पद शामिल है।

इसी तरह मे.श्री बालाजी टाटा सर्विस स्टेशन उर्दना, रायगढ़ में मोटर ब्हेकल बॉडी बिल्डर, मैकेनिक (मोटर ब्हेकल ), वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), मैकेनिक (डेन्टिग, पेटिंग एंड वेल्डिंग) पद रिक्त है। मे.बीएस स्पंज प्रा.लि.गेरवानी, रायगढ़ में असिस्टेंट इंजीनियर, ग्रेज्युट इंजीनियर, डिप्लोमा इंजीनियर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मे.श्री इंडस्ट्रियल एजेंसी गद्दी चौक रायगढ़ में सीनियर परचेजर, सीनियर एकाउटेंट, मार्केटिंग, लॉजिस्टिक हेड, एचआर हेड तथा मे.क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि.केन्द्रीय विद्यालय के पास जिला, रायगढ़ में टी.के.एम. (टे्रनी केन्द्र मैनेजर)के पद शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।

Scroll to Top