शेयर करें...
रायगढ़// पुसौर के ग्राम पंचायत जाकेला में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में सोमवार को खास दृश्य देखने को मिला। दुर्गा माता के पंडाल में ज्वाइंट कमिश्नर बिलासपुर हरिशंकर चौहान और जनपद पंचायत पुसौर की अध्यक्ष हेमलता चौहान पहुंचे।
दोनों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। पूजा के दौरान पूरा माहौल मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और ढोल-नगाड़ों की गूंज से भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। चौहान दंपत्ति ने पंडाल में उपस्थित लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें दुर्गा अष्टमी व विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का जरिया बनते हैं।
जाकेला में इन दिनों दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बन रही है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे पंडाल, सजावट और श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा गांव उत्सवमय माहौल में डूबा हुआ है।