शेयर करें...
सारंगढ़–बिलाईगढ़// जिले में शासकीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बरमकेला ब्लॉक का दौरा कर सरिया क्षेत्र अंतर्गत मोहदी बस्ती से लुकापारा लिंक रोड तक निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 3 किलोमीटर लंबाई में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में गंभीर खामियां सामने आईं।
निरीक्षण में सड़क के विभिन्न हिस्सों में दरारें पाई गईं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए। कलेक्टर ने मौके पर ही नाराजगी जाहिर करते हुए गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और सब इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासकीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि पूर्व में भी सभी संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि निर्माण कार्य तय मानकों और नियमों के अनुसार ही पूरे किए जाएं।
कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुनरावृत्ति पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल देखी गई और निर्माण एजेंसी से जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


