शेयर करें...
रायपुर के रिलायंस शोरूम से चोरी, बांस-हथौड़ा और फिल्मी प्लान से पुलिस भी रह गई हैरान
रायपुर// राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिलायंस डिजिटल स्टोर से 17 आईफोन चोरी करने वाला युवक किसी आम चोर की तरह नहीं, बल्कि एक कारोबारी का बेटा निकला। हॉलीवुड फिल्मों से आइडिया लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे और चोरी का माल खरीदने वाले चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिल्म देखकर बनी चोरी की स्क्रिप्ट
आरोपी का नाम है मयंक दीक्षित, जो चौबे कॉलोनी का रहने वाला है और एक कारोबारी का बेटा है। उसने पुलिस को बताया कि हॉलीवुड मूवीज़ देखकर उसे हाईटेक चोरी का आइडिया आया।
रिलायंस स्टोर उसके घर से कुछ ही दूरी पर था, इसलिए वह पहले से वहां की निगरानी कर रहा था। स्टोर के बगल में एक शोरूम में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, जिससे पूरी इमारत में बांस लगे थे। मयंक ने इन्हीं बांसों के सहारे पहली मंजिल तक चढ़ाई की, हथौड़े से शीशा तोड़ा और शोरूम में घुस गया। वहां से 17 सीलपैक आईफोन चोरी किए और फिर उन्हें बेचने निकला।
पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तक
शिकायत 25-26 मई की रात दर्ज की गई थी। रिलायंस स्टोर के डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू की।
मौके पर चोर की स्कूटी बरामद हुई, जिससे पुलिस को बड़ा सुराग मिला। बाद में एक सूचना मिली कि कोई युवक सीलपैक आईफोन बेचने की फिराक में है। तब जाकर पुलिस ने मयंक दीक्षित को पकड़ा।
चोरी का माल बेचने वाले दुकानदार भी गिरफ्तार
मयंक ने चोरी के बाद अलग-अलग लोगों और दुकानदारों से संपर्क कर आईफोन बेचना शुरू किया। लेकिन एक खरीदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया, जो चोरी का माल खरीद रहे थे।
बरामद माल और गिरफ्तार आरोपी
बरामद माल की कीमत – ₹21 लाख
गिरफ्तार आरोपी:
- मयंक दीक्षित – चौबे कॉलोनी
- अमित अग्रवाल – समता कॉलोनी
- निखिल गर्ग – शंकर नगर
- चंदन वर्मा – गुढ़यारी
- आशीष लखवानी – लाखे नगर चौक
राजधानी में हड़कंप
इस फिल्मी चोरी के खुलासे ने राजधानी में हलचल मचा दी है। पुलिस की जांच अब यह पता लगाने पर भी टिकी है कि क्या इससे पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया था? साथ ही मोबाइल दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से डील न करें।
🏷️ टैग्स (Tags):
#RaipurBreaking #iPhoneChor #RelianceStoreTheft #MovieStyleCrime #RaipurNews #ChhattisgarhCrime #FilmInspiredTheft #iPhoneStolen #ChorGiraftaar #LocalNewsRaipur #DigitalTheft #CrimeAlert