शेयर करें...
रायपुर// देशभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। प्रदेश के शहरों से लेकर गांवों तक लोगों ने योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। इस बार की थीम रही “योग संगम – हरित योग”, जिसे जनता ने खुले मन से अपनाया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे शुरू हुए इस आयोजन में उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है।” इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहीं।
कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने नागरिकों के साथ योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया। विजय शर्मा ने कहा कि “योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनना चाहिए, क्योंकि यही हमारी संस्कृति और सेहत की जड़ है।”

इसी तरह डिप्टी सीएम अरूण साव ने मुंगेली में, मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में और मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा में योग कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने स्थानीय लोगों के साथ योगाभ्यास कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग रीमा साहू ने बैसाखियों के सहारे खड़े होकर योग किया। माना क्षेत्र की रहने वाली रीमा सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं और योग को अपनी आत्मबल का स्रोत मानती हैं। उनकी लगन और आत्मविश्वास ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को प्रेरित किया।

राज्य के जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायतों तक “योग संगम – हरित योग” थीम पर योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में लोगों ने पार्क, स्कूल मैदान और स्टेडियमों में एकत्र होकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
#अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #CMVishnudevSai #VijaySharma #ReemaSahu #HaritYog #YogaSangam #ChhattisgarhYoga #योगसेस्वास्थ्य