युवती से दुष्कर्म का मामला, इंस्टाग्राम फ्रेंड गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर..

शेयर करें...

रायगढ़// पुसौर थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती एक युवती के लिए भयावह अनुभव में बदल गई। पुसौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामले के अनुसार आरोपी संदीप प्रधान, पिता स्वर्गीय नरोत्तम प्रधान, उम्र 25 वर्ष, निवासी बोरोडीपा थाना पुसौर की पहचान पीड़िता से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और भरोसा जीत लिया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

जब युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़िता ने पुसौर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में लिया।

पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।

Scroll to Top