एकतरफा प्यार में पागलपन : एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की के सीने में घोंपा चाकू, मां को भी किया घायल..

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा जिले में शनिवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के सीने में चाकू घोंप दिया। मां ने जब बचाने की कोशिश की, तो उसे भी घायल कर दिया गया। यह वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डिंगापुर रिक्शा पारा इलाके की है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना के वक्त नाबालिग लड़की और उसकी मां आरोपी राहुल सारथी (19 वर्ष) के घर उसे समझाने गई थीं कि वह पीछा करना और परेशान करना बंद कर दे। मगर समझाइश की बजाय राहुल ने हमला कर दिया।

रोज करता था मारपीट, ब्रेकअप के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा

पीड़िता ने बताया कि राहुल उसका एक्स बॉयफ्रेंड था। दोनों का रिलेशन करीब एक साल चला, लेकिन राहुल हर छोटी बात पर शक करता और गाली-गलौच व मारपीट करता था। तंग आकर लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया, लेकिन राहुल पीछा नहीं छोड़ रहा था।

लड़की ने पुलिस को बताया, “वो बार-बार घर आता था, गालियां देता था और कहता था कि तू मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। मैं तेरे चक्कर में मोहल्ले में बदनाम हो गया हूं। तुझे छोड़ूंगा नहीं।”

पहले भी हमला कर चुका था

पीड़िता ने कहा कि राहुल पहले भी उसके चेहरे पर वार कर चुका है, जिसकी वजह से आंख के ऊपर टांके आए थे। अब सीने में चाकू घोंपने से फिर टांके लगाने पड़े हैं। लड़की का कहना है कि राहुल ने धमकी दी है कि जेल से छूटकर फिर से हमला करेगा।

आरोपी के पिता सरकारी नौकरी में

बताया गया है कि राहुल कोई काम नहीं करता। उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी में हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

पीड़िता के शरीर पर पुराने जख्म भी

परिजनों ने बताया कि लड़की के शरीर पर पहले से भी चोटों के निशान हैं, लेकिन डर और समाज के कारण पहले शिकायत नहीं की गई थी। अब लड़की की जान पर बन आई है, इसलिए कार्रवाई की मांग की जा रही है।


टैग्स: #कोरबा #प्रेमप्रसंग #एक्सबॉयफ्रेंड #हिंसा #घरेलूहिंसा #छत्तीसगढ़ #रामपुरथाना #नाबालिगपीड़िता #कोरबान्यूज #क्राइमन्यूज

Scroll to Top