शेयर करें...
रायपुर// रायपुर शहर एक बार फिर एक सनसनीखेज हत्याकांड से दहल उठा है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 में युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। इस गुत्थी को सुलझाते हुए रायपुर पुलिस ने दिल्ली से आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अंकित एक रिटायर्ड एएसआई का बेटा है और खुद पेशे से वकील है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है।
हत्या की कहानी किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोर की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को एक बड़े टीन के सूटकेस में डाला और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया ताकि लाश सड़ने या बदबू आने का कोई संकेत न मिले। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे।

CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग
रायपुर पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिले। फुटेज में अंकित और शिवानी एक कार में संदूक ले जाते नजर आए। खास बात यह रही कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी—गाड़ी असल में अल्टो थी लेकिन नंबर प्लेट सेन्ट्रो की लगाई गई थी। आगे-पीछे एक स्कूटी सवार युवती की भी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं।
फर्जी नंबर प्लेट और प्लानिंग से हुआ शक पुख्ता
पुलिस को जैसे ही पता चला कि गाड़ी पर नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई है और शव को ढंकने के लिए सीमेंट का प्लास्टर किया गया है, मामला गंभीर रूप ले चुका था। पुलिस की विशेष टीम ने एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली और आखिरकार दोनों आरोपियों को दिल्ली से दबोच लिया गया।
फिलहाल पूछताछ जारी, कई और खुलासों की उम्मीद
अंकित उपाध्याय को इस हत्या का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या निजी विवाद हो सकता है। दोनों आरोपियों को रायपुर लाया गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है।
रायपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “यह मामला बेहद सुनियोजित और चौंकाने वाला है। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए जिस तरह की तैयारी की थी, वह दिखाता है कि हत्या पूर्व नियोजित थी।
टैग्स : Crime #BreakingNews #RaipurNews #ChhattisgarhNews #MurderMystery #LocalNews