सुबह सुबह अनियंत्रित होकर नाली में घुसी ट्रैक्टर, पंचधार शनि मंदिर के पास की घटना..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील अंतर्गत सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा होते होते बच गया। दरअसल पंचधार शनि मंदिर के पास मोड़ते वक्त एक ट्रैक्टर नाली में जा घुसी और पलट गई। जैसे तैसे चालक ने अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के लोगों की हुजूम सी लग गई।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार पंचधार-बुदबुदा सड़क पर तालाब की तरफ से CG13AG5312 नंबर की ट्रैक्टर ईंट लेकर आ रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर शनि मंदिर के पास पहुंचा और चालक ने बुदबुदा की ओर मोड़ने की कोशिश की, ट्राली का वजन ज्यादा होने की वजह से ट्रैक्टर से चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर सामने नाली के लिए खोदी गई गड्ढे में घुसकर पलट गई। इस घटना में जैसे तैसे कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई। अगर चालक से जरा भी चूक की होती तो निश्चित ही उसकी जान जाने की संभावना थी।

घटना के बाद राहगीर और ग्रामीणों की हुजूम सी लग गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नाली से बाहर निकाला गया।

Scroll to Top