पोरथ धाम में प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// तहसील सरिया के ग्राम पोरथ धाम में आज 15 दिसंबर को प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत पोरथ के सरपंच प्रकाश बैरागी की उपस्थिति में हुआ। पहले ही दिन से खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा जोश देखने को मिला।

Join WhatsApp Group Click Here

इस प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासी पोरथ धाम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के सभी क्रिकेट प्रेमियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 351 रुपये रखा गया है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12,000 रुपये नगद और कप दिया जाएगा, जो ग्राम पंचायत पोरथ की ओर से प्रदान किया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 6,000 रुपये नगद और कप दिया जाएगा, यह पुरस्कार सरिया निवासी निखिल इनसेना की ओर से रखा गया है।

ग्राम पोरथ धाम में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। आयोजकों ने अधिक से अधिक टीमों से भाग लेने की अपील की है।

संपर्क नंबर : 7974369585, 9244692607, 8103144459

आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासी पोरथ धाम जुटे हुए हैं और खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का इंतजार है।

Scroll to Top