बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दगौरी सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढी मे नवीन धान खरीदी उपकेंद्र उद्घाटन कार्यक्रम मे शामिल – प्रमोद नायक , राजेन्द्र शुक्ला

शेयर करें...

बिलासपुर//बिल्हा//दगौरी

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्य अतिथियों ने लक्ष्मी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुवात किये।
क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किये, वंही अतिथियों ने फसल बेचने आये हुए किसानो को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किये एवं वजन कांटे का पूजा अर्चन कर धान का प्रथम तौल का वजन कर धान खरीदी प्रारंभ किए
नायक ने उपस्थित किसान जनों को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ मे जबसे भूपेश सरकार आया है तब से गरीब, किसान खुशहाल है, सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियो का विकास करना है।
शुक्ला ने राज्य सरकार के जनहितैषी कार्यो को बताते हुए कहा कि भूपेश सरकार किसान मजदूर के जेब मे पैसा डालने का काम कर रही है, छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जंहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 2500 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का खरीदी किया जा रहा है, चाहे राजीव गांधी खेतिहर किसान मजदूर योजना के माध्यम से सालाना 7 हजार रुपये की हो, चाहे कृषि यंत्र सेवा (chc) केंद्र स्थापित करने हेतु योजना, सौर सुजला योजना के तहत अनुदान पर सोलर पम्प की योजना, आत्मा योजना के तहत किसानों को समय समय पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाने वाले कार्य व पुरुस्कार योजना, चाहे दलहन – तिलहन, रागी, सरसो, कोदो को समर्थन मूल्य में खरीदी करने का बात हो, चाहे गोबर – गौमूत्र खरीदी की बात हो, चाहे डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारियों को 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज की बात कही किसानों के सुविधा हेतु नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने , टोकन कटवाने हेतु किसानों को लाइन न लगना पड़े करके ऑनलाइन टोकन तुंहर द्वार ऐप लांच किए, किसान गरीब, मजदूर सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी के बच्चे भी शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सके इसलिए प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश – हिंदी मीडियम स्कूल योजना, राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताते हुए उपकेंद्र खुलने हेतु सभी किसानों सहित उपस्थित जनों को बधाई दिए।


उक्त कार्यक्रम मे कृषि उपज मंडी सदस्य अमरनाथ टंडन, जिला महामंत्री ब्रजेश दुबे, जिला सचिव चंदू तिवारी, गोढी सरपंच राजेश मनहर, उड़गन सरपंच भानु गेंदले, उपसरपंच मोहन वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि विद्याशंकर यादव, बलराम कौशिक, मुन्ना कौशिक, गंगा निर्मलकर, दशरथ सन्नाडय, बिंदा निषाद, रामाधीन निषाद, सेवन जायसवाल, ज्वाला भारद्वाज, सुखनाथ निषाद, आजूराम वर्मा, सहित जिला नोडल अधिकारी आशीष दुबे, ब्रांच मैनेजर वर्मा , सुपरवाइजर कश्यप , प्रभारी संस्था प्रबंधक मनोज दिवाकर, आईटी सेल लोकसभा सचिव तुलसी गेंदले सहित भारी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Scroll to Top