सीईओ और चेयरमेन की उपस्थिति में जिला शाखा रेडक्रास की बैठक संपन्न, सारंगढ़ में रेडक्रास के कार्यों की हुई समीक्षा..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// भारतीय रेडक्रास सोसाइटी छत्तीसगढ़ के सीईओ सह महासचिव एम.के. राउत एवं चेयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में जिला शाखा रेडक्रास सारंगढ़ बिलाईगढ़ की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, बीएमओ रामलाल सिदार, रेडक्रास सदस्य लिंगराज पटेल, अब्बास अली, रतन शर्मा, मुकेश अग्रवाल, मोहन नायक, अरूण गुडडू यादव, दीपक थवाईत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में गर्भवती महिला, प्रसव, रेडक्रास के गतिविधियां, जिले
में विभिन्न रोगों के इलाज और रोगियों की जानकारी प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

बैठक में रेडक्रास सीईओ एम.के. राउत ने कहा कि 14 वर्ष के बच्चों को जूनियर रेडक्रास वर्ग में शामिल किया जाए ताकि वे भविष्य में आजीवन सदस्य बनकर रेडक्रास के लगातार कार्य करते रहें। इसके लिए उन्हें 3 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाए। इसी प्रकार अन्य सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया जाए। सामाजिक सेवा में अपनी भागीदारी के इच्छुक व्यक्ति, संस्था, समाजसेवी निक्षय मित्र बन सकते हैं। टीबी रोगियों को वे स्वयं संपर्क कर या रेडक्रास में राशि या सामग्री जमा कर सकते हैं। रेडक्रास ऐसे वंचित टीबी मरीजों को निक्षय मित्र द्वारा प्रदत्त राशि या सामग्री को उपलब्ध कराएगा। नगरपालिका अध्यक्ष को रेडक्रास में संरक्षक सदस्य बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रबंध कमेटी के किसी पद में शासकीय सेवक कार्यरत हैं, तो उन्हें संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मंगाएं। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने पर ही नियम अनुसार उन्हें रेडक्रास में रखा जाएगा। इसी प्रकार रेडक्रास प्रबंध समिति के चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए। महारत्न संस्था से उनके सीएसआर मद से उपलब्ध कराए जा रहे राशि का उपयोग डॉक्टर, वाहन चालक के प्रतिमाह वेतन हेतु वाक इन इंटरव्यू से एमबीबीएस डॉक्टर की भर्ती करें और रेडक्रास और दिए गए एम्बुलेंस वाहन का उपयोग चिकित्सा कार्य में करें।

उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा या मानव निर्मित आपदा में रेडक्रॉस सोसाइटी मानव सेवा में समर्पित रहता है तथा कमजोर लोगों की जीवन एवं स्वास्थ्य की देखभाल करता है। रेडक्रास सोसायटी “नर सेवा ही नारायण सेवा” मानवतावादी विधि के सिद्धांत पर कार्य करता है। लोगों को इस बारे में जागरूक करना है कि आपदाओं का सामना कैसे करें, स्वयंसेवक को प्रशिक्षित करना एवं आपात स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए दक्ष करना है।

रेडक्रास के कार्य में प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करना, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, जूनियर एवं यूथ रेडक्रास की गतिविधियों का शालाओं एवं महाविद्यालयों में निरंतर संचालन करना, रक्तदान शिविर का आयोजन करना, निःशुल्क एम्बुलेंस शव वाहन एवं चलित चिकित्सालय (एमएमयू) का संचालन करना, रेडक्रास मेडिकल स्टोर का संचालन करना ताकि लोगों को सस्ते दरों पर दवाईया उपलब्ध करायी जा सके। अपंग कल्याण केन्द्र, मूक बधिर अध्ययन शाला, कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण केन्द्र समाज कल्याण विभाग के सहयोग से संचालन करना शामिल है।

Scroll to Top