रायपुर के थाने में सनसनी : युवक ने पुलिस के सामने गले पर चलाया ब्लेड, उठा सवाल..

शेयर करें...

रायपुर// मौदहापारा थाना में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुशालपुर इलाके का रहने वाला 25 वर्षीय सूरज नाथ जोगी अचानक थाने में घुसा और चौंकाने वाला कदम उठा लिया। थाने में घुसते ही सूरज ने पुलिसकर्मियों से कहा “मुझे मरना है” और देखते ही देखते अपने कपड़े में छिपाकर लाया ब्लेड निकालकर गले पर वार कर लिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Join WhatsApp Group Click Here

थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोका और अस्पताल पहुंचाया। सूरज को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक नशे का आदी है और मानसिक रूप से असंतुलित भी हो सकता है। उसके भाई ने भी पुष्टि की कि वह लंबे समय से नशे की लत में है और कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि सूरज आखिर थाने आकर खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा कदम क्यों उठा। यह घटना न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में बढ़ते मानसिक दबाव और नशे की समस्या की ओर भी इशारा करती है।

Scroll to Top