शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// देश के कई राज्यो में किए गए आनलाईन फ्रॉड के मामले में भोलू कंप्यूटर के संचालक त्रिलोक पटेल का कनेक्शन सामने आया है। जांच में यह पाया गया कि अबतक 13 मामलों के 77 लाख से भी ज्यादा की राशि इसके अकाउंट में जमा हुए है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि त्रिलोक पटेल तहसील कार्यालय सारंगढ़ के पास स्थित भोलु कम्प्युटर एण्ड फोटोकापी का संचालक है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आनलाईन फ्राड मे म्यूल अकाउंट उपयोग करने की शिकायते लगातार आ रही थी और पुलिस भी लोगो को म्यूल अकाउंट को लेकर सर्तक रहने के लिए लगातार जागरूक कर रही थी। इसी बीच सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की टीम को जांच में यह पता चला कि ऑनलाइन फ्रॉड का पैसा फुलझरिया पारा निवासी त्रिलोक पटेल के अकाउंट में जमा किया गया है।
पुलिस के अनुसार लगभग 13 आनलाईन फ्रॉड की शिकायते में जो अकाउंट नंबर सायबर सेल के द्वारा निकाला गया वह सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल का निकला। जांच में यह पाया गया कि उसके अकाउंट में अबतक 7,76,9155/- रूपये जमा किया गया है।जिसके बाद सारंगढ़ सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश उच्चाधिकारियो द्वारा दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। वहीं इस मामल में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4) ,317, (5), 111, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर कर लिया है।
यह हैं म्यूल अकाउंट
म्यूल बैंक अकाउंट ऐसे अकाउंट होते हैं, जिनका इस्तेमाल जालसाज ऑनलाइन ठगी में मिले पैसों को ठिकाने लगाने के लिए करते हैं। अगर वह खुद के खाते खुलवाएंगे, तो केवाइसी के तहत फंस जाएंगे। लिहाजा, वे अन्य लोगों को कमीशन का लालच देकर फंसाते हैं।