कटघोरा वनमण्डल में हाथियों का उत्पात एक बार फिर हुआ शुरू, ग्रामीणों को अलर्ट रहने की चेतावनी..

फाइल फोटो
शेयर करें...

कोरबा/ हाथियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। वहीं दल से बिछड़ कर एक हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया और उनके बने मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घरों में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी ने खेत में खड़ी फसलों को रौंद डाला। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया और वहीं ग्रामीणों को अलर्ट किया गया। यह मामला कटघोरा वनमंडल के केदई रेंज का है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, दल से बिछड़कर एक हाथी देर रात परला, लालमट्टा गांव पहुंच गया। जमकर उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीणों की फसल रौंद दी। वहीं ग्रामीणों धरम सिंह और सुरेश के घर को ढहा दिया। मकान को तोड़ने के साथ ही वहां रखे घरेलू सामानों को भी तहस-नहस कर दिया। रात में हाथी के अचानक हुए इस हमले से ग्रामीण दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को वहां से जंगल में खदेड़ दिया है।

Scroll to Top