शेयर करें...
मुंगेली// मुंगेली पुलिस के पहल अभियान के तहत सरगांव के त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए साइबर अपराधों से बचाव, नशामुक्ति, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से हुई। मंच पर त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ नगर के अन्य 9 विद्यालयों के 70 शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने वास्तविक उदाहरणों के जरिए साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराधों से बचने के तरीके बताए, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे, तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय सहित पुलिस विभाग और शिक्षा जगत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। त्रिमूर्ति स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी ने अतिथियों और “पहल” टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं एसपी पटेल ने उत्कृष्ट आयोजन के लिए स्कूल डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी को शाल और श्रीफल भेंट किया।
छात्रों का सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के उन प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन या विशेष उपलब्धियां हासिल की थीं। अतिथियों ने उन्हें मेडल और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया।
वृक्षारोपण से दिया हरित संदेश
अंत में विद्यालय परिसर में आम, पीपल, बरगद सहित विभिन्न पौधे लगाए गए। इस दौरान एसपी पटेल, सीईओ पांडे, तहसीलदार वैष्णव, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
एसपी का प्रेरक संदेश
अपने उद्बोधन में एसपी भोजराम पटेल ने बच्चों को अच्छे संस्कार, अनुशासन और सही-गलत की पहचान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अर्जित 14 संस्कार भविष्य को दिशा देते हैं। उन्होंने साइबर अपराध से सावधानी बरतने, नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
सीईओ की प्रशंसा
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे ने “पहल” अभियान को पूरे छत्तीसगढ़ में एक मिसाल बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में बढ़ते अपराधों को रोकने और जागरूकता फैलाने में कारगर हैं।
कार्यक्रम में रहे शामिल
इस अवसर पर पुलिस विभाग से शत्रुहन खुंटे, बबीता श्रीवास, पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड, एजुकेशन डायरेक्टर शैलजा स्वामी, स्कूल प्राचार्य सुशांत जी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालक और पत्रकार मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.