हादसे में जिंदा जल गया एक चालक, दूसरा गंभीर, ट्रेलर और हाइवा की भिड़ंत के बाद दोनों में लगी भीषण आग..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। छाल थाना क्षेत्र के हाटी के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेलर और हाइवा वाहन आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों वाहनों में आग लग गई।

Join WhatsApp Group Click Here

इस हादसे में एक चालक आग की चपेट में आकर बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरे वाहन का चालक बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दोनों वाहनों से धुएं के गुबार उठते देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। मृतक चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है, वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसा लापरवाही से हुआ या तकनीकी खराबी की वजह से।

यह हादसा एक बार फिर से भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है।


टैग्स: #रायगढ़ #सड़कहादसा #ट्रेलरहाइवाटक्कर #छत्तीसगढ़न्यूज #AccidentNews #BreakingNews #FireAccident #ChhattisgarhNews

Scroll to Top