सरगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा चरम पर, पुलिस-आबकारी की मिलीभगत से गांव-गांव में सप्लाई..

शेयर करें...

सभी गांवों में खुलेआम बिक रही देसी-विदेशी शराब, ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग..

मुंगेली// पुलिस और आबकारी विभाग से मिल रही शह सरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 36 से अधिक गांवों में अवैध रूप से देसी और विदेशी मदिरा की बिक्री जोरों पर है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हर गांव में कम से कम 4 से 5 जगहों पर शराब की सप्लाई हो रही है। लोगों का कहना है कि यह गोरखधंधा इसीलिए फल-फूल रहा है क्योंकि इसमें पुलिस और आबकारी विभाग का संरक्षण मिला हुआ है।

Join WhatsApp Group Click Here

सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक होती है बिक्री
ग्रामीणों के अनुसार, शराब की बिक्री सुबह 4 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चलती है। कई स्थान ऐसे हैं, जहां अवैध बिक्री पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर हो रही है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय लोग कहते हैं कि पुलिस हर रोज इन जगहों से होकर गुजरती है, लेकिन गोरखधंधे को देखकर भी अनदेखा कर देती है।

भट्टी के मैनेजर भी शामिल, घरेलू उपभोक्ताओं को बनाया जाता है निशाना

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस अवैध व्यापार में शराब भट्टी के मैनेजर भी गहराई से जुड़े हैं, जो अधिक मात्रा में शराब सप्लाई करते हैं। वहीं, कुछ लोग जो केवल घरेलू उपयोग के लिए शराब खरीदते हैं, उन्हें जानबूझकर पकड़वाया जाता है और बाद में उनसे कमीशन मांगा जाता है।

एसपी के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
मुंगेली जिले में नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद से अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं, लेकिन सरगांव थाना क्षेत्र में इन निर्देशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। स्थानीय लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस गोरखधंधे पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Scroll to Top