सारंगढ़ जिले में बेखौफ असामाजिक तत्व, 14 लोगों ने गैंग बनाकर किया एक युवक पर चाकू-बेल्ट से जानलेवा हमला..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़ जिला के असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था को दरकिनार कर गैंगबाजी पर उतर आए है और मामूली बातों पर धारदार हथियार का उपयोग करने से जरा भी नहीं हिचकिचा रहे है। इस बात का ताजा उदाहरण सरसीवां थाना अर्न्तगत शराब भट्‌टी के पास देखने को मिला जहां शनिवार को मामूली विवाद पर 14 लोगों ने गैंग बनाकर एक युवक को चाकू, बेल्ट, धारदार हथियार आदि से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और थाना पहुंचकर अपनी आप बीती पुलिस को बताई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आज 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 6 आरोपी अब भी फरार हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियो मे एक नाबालिक भी शामिल है और सभी आरोपी सारंगढ़ के स्थाई निवासी है। इसके अलावा पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि मामूली कहासुनी पर सबक सिखाने के उद्देश्य से युवक पर यह हमला किया गया है। वहीं इस सनसनीखेज मामला से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है? क्या सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गैंग बनाने का प्रयास किया जा रहा है?

इस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोदवा निवासी 29 वर्षीय यशवंत रत्नाकर शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे शराब पीने के लिए सरसीवां भट्टी गया हुआ था। वहीं लौटते वक्त 5-6 बाइक में सवार करीब 10–12 असामाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ जबरदस्ती विवाद किया गया व हाथ, मुक्का, बेल्ट और धारदार हथियार से पीठ और सिर पर हमला कर दिया था। युवक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और लिफ्ट लेकर घायल अवस्था में सरसीवां थाना पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे तुरंत सीएचसी सरसीवा में प्राथमिक उपचार पश्चात सीएससी बिलाईगढ़ के लिए रिफर करवाया। वहीं उपरोक्त घटना से हरकत में आई पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना की मदद से पुलिस ने आज एक नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं 6 आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • आयुष दुबे उर्फ बबला पिता मनोज कुमार दुबे निवासी सारंगढ़
  • कुणाल मनहर पिता राजकुमार मनहर, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
  • रवि यादव पिता आत्माराम यादव, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
  • रोहन कुर्रे पिता कार्तिक राम कुर्रे, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
  • भीष्म मैत्री उर्फ गली पिता रामायण, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
  • रोशन कुमार उर्फ मोनू तिवारी पिता नरेंद्र तिवारी, निवासी गोडीहारी, थाना सारंगढ़
  • हेमंत यादव पिता भारत यादव, निवासी गोडीहारी, थाना सारंगढ़
  • विधि से संघर्षरत किशोर
Scroll to Top