शेयर करें...
मुंगेली// नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण बनाने के लिए मुंगेली पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों और दुर्गा पंडालों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने पुलिस की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। इसी अभियान में शहर और आसपास के इलाकों से पुलिस ने 200 मोटे कड़े जब्त किए हैं।
पुलिस का कहना है कि कई बार झगड़े और विवाद की स्थिति में ये मोटे कड़े हथियार की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं। मुक्केबाजी के दौरान इनसे गंभीर चोट पहुंचने का खतरा रहता है। इसी वजह से त्योहार में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
साइबर सेल, सिटी कोतवाली और लोरमी थाना पुलिस की टीमों ने पैदल गश्त कर युवकों की पहचान की। चेकिंग के दौरान जो भी युवक मोटा कड़ा पहने मिले, उनसे कड़े उतरवाकर जप्त कर लिए गए।
नवरात्रि और दशहरा में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुंगेली और लोरमी पहुंचते हैं। पुलिस ने साफ किया है कि त्योहार में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जाएगी।