लोरमी क्षेत्र में अवैध रूप से गौ तस्करी करने वाले अंतराज्यीय गीरोह को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शेयर करें...

मुंगेली – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल के निर्देशन मे थाना लोरमी क्षेत्र में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अवैध रूप से लोरमी से मध्यप्रदेश गौ वंश को भुखे प्यासे हाकते पिटते हुए ले जाते पाये जाने पर अपराध क्र 215/25 धाग 4,6,10 छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत आरोपीगण
1.भरु काठले पिता कुंजराम काठले उम्र 50 माल
2.गणेश काठले पिता भोकलू काठले उम्र 20 साल
3.दर्शन अनंत पिता अंजोर दास उम्र 50 साल
4 दिलीप धृतलहरे पिता भुवन कुमार उम्र 26 माल सभी निवासी ग्राम वेडापारा थाना लोरमी जिला मुंगेली के कब्जे से 20 नग बैल जप्त किया गया व
अपराध क्र 216/25 धाग 4,6,10 छ. ग.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत जप्ती आरोपीगण
1.शिवलाल गोड़ पिता धनुआ गोड़ उम्र 50 माल
2.चैतराम ध्रुवे पिता मुखराम ध्रुवे उम्र 25 साल
3.सुनील परमते पिता दाऊ परमते उम्र 26 गाल
4 बुद्धू मरावी पिता रामयी उम्र 45 साल सभी निवासी बितानपुर बहेरा टोला थाना मामनापुर जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश के कब्जे से 09 बछड़ा जप्त किया जाकर उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना लोरमी की अहम भूमिका रहीं।

Join WhatsApp Group Click Here
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 85?
Scroll to Top