शेयर करें...
Share this News
कोरबा : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती शिक्षक मोहल्ला में बीते रविवार को सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुरानी दुश्मनी के चलते नशे में धुत युवक ने एक टेलर पर डंडे से हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए युवक का गाल भी काट डाला।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ पटेल की टेलर भागवत दीवान के पुत्र संदीप दीवान से लंबे समय से विवाद चल था। बीते शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे वह संदीप से झगड़ा करने उसके घर पहुंचा। उस समय संदीप घर पर नहीं था, केवल भागवत दीवान और उनकी पत्नी मौजूद थे। इसी दौरान आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए भागवत दीवान पर डंडे से हमला कर दिया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अनीश दास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका गाल काट लिया। घटना के बाद सोमनाथ अपने घर में जाकर छुप गया। जानकारी मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल भागवत दीवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां भागवत दीवान टेलर को सर पर 7 टांके लगे हैं। वहीं पुलिस मामूली धारा 296 और 215 लगाई है, जिससे कुसमुंडा पुलिस पर कहीं ना कहीं सवाल खड़ा कर दिया है।