शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// सरिया थाना क्षेत्र के बरगांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब महानदी किनारे एक बुजुर्ग की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। शनिवार सुबह करीब 10 बजे दर्रामुडा घाट के पास शव पड़ा हुआ देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर थाना प्रभारी प्रमोद यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान केदार यादव, उम्र 65 वर्ष, ग्राम दादरपाली निवासी के रूप में हुई। मृतक के बेटे जागेश्वर यादव ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। खास बात यह रही कि शव के पास उसकी दिवंगत पत्नी की तस्वीर भी मिली, जिसने मामले को और भी भावनात्मक और रहस्यमय बना दिया।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा था, आत्महत्या या फिर कुछ और।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं परिजन पूरी तरह से सदमे में हैं।
टैग्स: #महानदी #सरिया #बुजुर्गकीलाश #संदिग्धमौत #स्थानीयसमाचार #छत्तीसगढ़न्यूज #BreakingNews #Bargao #MahanadiGhats