युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी पर एक और BEO रडार में, कलेक्टर ने किया तलब, 3 BEO निपट चुके अबतक, चौथे की बारी..

शेयर करें...

मनेंद्रगढ़// अब तक युक्तियुक्तकरण के चक्कर में तीन BEO निपट चुके हैं, जबकि कई विकासखंड शिक्षा अधिकारी निपटने की कगार पर हैं। एक ऐसा ही आदेश मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले से जारी हुआ है। जहां मनेंद्रगढ़ के BEO को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी को लेकर 9 जून तक जवाब मांगा है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल जिला स्तरीय समिति ने युक्तियुक्तकरण को लेकर अभ्यावेदनों के निराकरण को लेकर दस्तावेजों का मिलान किया, तो उसमें कई गड़बड़ियां मिली। मनेंद्रगढ़ के तीन स्कूल माध्यमिक शाला साल्ही में दुर्गा त्रिपाठी, माध्यमिक शाला लेदरी में गुंजन शर्मा और प्राथमिक शाला चिमटीमार में संध्या देवी का अतिशेष चिन्हांकन गलत तरीके से किया गया।

गड़बड़ी से साफ हो गया कि बीईओ ने अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभायी। जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बीईओ से जवाब तलब किया है। 9 जून को 12 बजे तक बीईओ को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही ये चेतावनी दी गयी है कि अगर जवाब नहीं दिया गया, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी।

देखें आदेश की कॉपी

Scroll to Top