भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक : डिप्टी सीएम, मंत्रियों के साथ कई मसलों पर होगी चर्चा, 15 अगस्त को सीएम भूपेश कर सकते हैं बड़ा ऐलान..

शेयर करें...

रायपुर/ मुख्यमंत्री निवास में आज सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर बैठक शुरू होगी।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार कई संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। लिहाजा उनकी निगाहें आज होनी वाली बैठक पर टिकी हुई है।

जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले वे मंत्री मंडल की बैठक बुलाकर चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक मानसून की स्थिति और कृषि के वर्तमान हालात को लेकर भी चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव करीब होने की वजह से इस बैठक के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Scroll to Top