शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में स्टील की पेटी में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। डीडी नगर थाना क्षेत्र की इस सनसनीखेज वारदात में CCTV फुटेज ने जांच को नई दिशा दी है। वहीं विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
वीडियो फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग
मामले की जांच कर रही टीम को कॉलोनी के पास लगे कैमरों से एक कार की फुटेज मिली है, जिसमें स्टील की पेटी जैसी वस्तु कार में रखी जा रही है। इसके अलावा, बाजार से एक महिला और पुरुष द्वारा पेटी खरीदते हुए वीडियो भी सामने आया है। यही फुटेज अब जांच की दिशा तय कर रहे हैं।
हत्या की वजह पैसों का लेनदेन?
सूत्रों की मानें तो युवक की हत्या पैसे के लेनदेन के विवाद में की गई हो सकती है। मृतक की पहचान रायपुर निवासी बंजारे के रूप में हुई है। शव को पहले सूटकेस में रखा गया, फिर स्टील की पेटी में भरकर उस पर सीमेंट डाल दिया गया ताकि गंध और पहचान को रोका जा सके।
पुलिस ने साधी चुप्पी, लेकिन हलचल तेज
पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी तक चुप्पी साधे हुए है। न कोई प्रेस नोट जारी किया गया है, न ही आरोपियों की पहचान उजागर की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही मामले में औपचारिक जानकारी साझा की जा सकती है।
क्या है पूरा मामला?
सोमवार को इंद्रप्रस्थ इलाके के वाटर पार्क के पास एक स्टील की पेटी में युवक का शव बरामद हुआ था। पेटी सुनसान इलाके में फेंकी गई थी। शव को सूटकेस में भरकर फिर सीमेंट डालकर बंद किया गया था। शुरुआती जांच में शव 4 से 5 दिन पुराना बताया गया है।
टैग्स: #RaipurCrime #IndraprasthaNews #PetiMeLaash #DDNagarPolice #CCTVSurag #BreakingNews #RaipurUpdate #LocalCrimeNews