अवैध सागौन लकडी का तस्करी करने वाला आरोपी लोरमी पुलिस के गिरप्त में,

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

मुंगेली – थाना लोरमी के द्वारा दिनांक 29.10.2022 को पुलिस अधीक्षक एवं अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशों एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी के मार्गदर्शन में थाना लोरमी से स0उ0नि० नरेश साहू व लोरमी पुलिस स्टॉफ के साथ मिलकर दिनांक 29. 10.2022 को हमराह स्टाप के पेट्रोलिंग पर टाउन देहात रवाना हुआ था जो मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पैजनिया से अवैध सागौन लकडी को अपने वाहन पीकप में भर कर लोरमी के रास्ते पण्डरिया तरफ जा रहा है कि सूचना पर थाना लोरमी के स्टॉफ के द्वारा लगातार बाइक से पीकप वाहन का पीछा किया गया जिसे नाका बंदी कर ग्राम सारधा के पुल दबोचा गया जिसमें आरोपी के कब्जे से पीकप वाहन के अवैध रूप से सागोन के लकडी का कटा हुआ अलग अलग प्रकार के विभिन्न टूकडो में 100 नग पल्ला 10 नग चौखट, 06-नग पाटी मिला जिसमें आरोपी 1. सुनील श्रीवास 2. मंगल जायसवाल के विरूद्ध धारा 41(1 – 4) जा. फौ 379, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों विधिवत गिरप्तार कर माननीय जे०एम०एफ०सी न्यायालय लोरमी में पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना लोरमी से उप० निरी0 बूधराम साहू, स0उ0नि० नरेश साहू प्र० आर०कुमान भगत, प्र० आर0 नोखेलाल आरक्षक देवीचंद नवरंग, शिवशंकर गोयल, अजय बंजारे 1. लिलक साहू, बलदेव सिंह कूलदीप सिंह की अहम भूमिका रही ।

Scroll to Top