शेयर करें...
रायगढ// जिले के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम भालूमार में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत सौंपते हुए अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्राम पटेल प्रकाश कुमार पंडा, पूर्व उपसरपंच राजेश देवता, वर्तमान उपसरपंच डोल कृष्ण पटेल और कार्तिक राम पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में बजरमुड़ा निवासी निशा पटेल पति कन्हैया पटेल ने गांव के सरोज पंडा पिता अर्जुन पंडा की भूमि खरीदी है। आरोप है कि खरीद के बाद उसने खसरा नंबर 122/1 में पूर्वजों से चले आ रहे 15 फीट चौड़े रास्ते और शासकीय भूमि पर तार की बाउंड्री कर कब्जा कर लिया। इससे ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हो गया और आने-जाने में परेशानी होने लगी।

राजस्व जांच में कब्जा साबित
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी राजस्व अधिकारियों ने सीमांकन और पंचनामा के दौरान स्पष्ट किया था कि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया गया है। हाल ही में शिकायत के बाद घरघोड़ा तहसील कार्यालय के पटवारी और राजस्व अमले ने मौके पर जाकर पंचनामा तैयार किया। इसमें पाया गया कि जमीन अभी भी शासकीय मद में दर्ज है और पूरा क्षेत्र बाउंड्रीवाल के भीतर कर लिया गया है।
पुराने विवाद भी जुड़े
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कन्हैया पटेल का नाम पहले भी कई विवादित मामलों में सामने आ चुका है। ग्राम पेलमा में दिवंगत रत्ना बाई की भूमि (खसरा नंबर 696/5 रकबा 9.308) को कथित रूप से बीमारी की हालत में वसीयत नामा लिखवाकर हड़पने की तैयारी का मामला तहसीलदार तमनार के पास दर्ज है। इसके अलावा उमेश अग्रवाल निवासी लैलूंगा से मारपीट का प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
एसडीएम से गुहार
ग्रामीणों ने घरघोड़ा के एसडीएम से भी हस्तक्षेप की अपील की है। उनकी मांग है कि शासकीय भूमि को तत्काल कब्जे से मुक्त कराया जाए, बाउंड्रीवाल तोड़ी जाए और ग्रामीणों का पुराना रास्ता फिर से खोला जाए।
You must be logged in to post a comment.