आईजी संजीव शुक्ला ने ली समीक्षा बैठक, सुदृढ़ पुलिसिंग के दिए निर्देश, साइबर अपराध पर कसेगा शिकंजा..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने मंगलवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी कार्यालय के सभागार में जिले की पुलिस व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय समेत सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी और पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

आईजी ने बैठक में 28 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बेसिक पुलिसिंग, कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति और नवीन विधिक प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर खास जोर दिया। उन्होंने साइबर अपराध को मौजूदा समय की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर पुलिसकर्मियों को साइबर विवेचना का प्रशिक्षण दिलवाएं। इससे सिर्फ साइबर सेल ही नहीं, बल्कि हर थाना साइबर मामलों में तत्परता से कार्रवाई कर सकेगा।

साइबर अपराध को रोकने आम जनता को जागरूक करने का अभियान भी लगातार चलाया जाएगा। आईजी ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील, जवाबदेह और सक्रिय पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया। बैठक का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक जनहितकारी, प्रभावशाली और भरोसेमंद बनाना रहा।

इस अवसर पर हाल ही में निरीक्षक से डीएसपी पद पर पदोन्नत हुए नोहर मंडावी को आईजी ने खुद कंधे पर सितारे लगाकर कैप पहनाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Scroll to Top