शेयर करें...
रायगढ़// परिवहन मुख्यालय के प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। मोबाईल नंबर अपडेट नहीं होने पर एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु ऑनलाईन आवेदन करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। मोबाईल नंबर अपडेट https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/otherservices/editMobileNumberVahan.xhtml इस लिंक के माध्यम से ऑनलाईन करा सकते हैं।
Join WhatsApp Group
Click Here
उक्त संबंध में सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि मोबाईल नंबर अपडेट कराने में किसी प्रकार की समस्या होने पर मोबाईल नंबर 9691990465, 8770785575, 9753935458, 7879310827, 7089811574 में संपर्क कर सकते हैं।