शेयर करें...
मुंगेली// जिला प्रशासन द्वारा बिजली संबंधी समस्या के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि नगर पालिका मुंगेली क्षेत्र के लिए 8871379576, नगर पालिका लोरमी क्षेत्र के लिए 9981775339, नगर पंचायत बरेला और जरहागॉव क्षेत्र के लिए 9171884719, नगर पंचायत सरगांव के लिए 9171884662, पथरिया क्षेत्र के लिए 9171884687 और गोड़खाम्ही क्षेत्र के लिए 9171884757 जारी किया गया है। इसके साथ ही टोल फ्री नम्बर 1912 पर कॉल कर विद्युत संबंधी समस्या दर्ज कराई जा सकती है।
Join WhatsApp Group
Click Here