ICSE, ISC ने जारी किया रिजल्ट, अभिभावकों में खुशी का माहौल, अपने बच्चो का किया उत्साह वर्धन, जाने कैसे देख सकते है रिजल्ट..

शेयर करें...

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स http://cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध है. बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे. वहीं CISCE इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा, यानि इस साल टॉपर्स का ऐलान नहीं किया जाएगा.

Join WhatsApp Group Click Here

इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है.
बता दें, इस साल 10वीं में 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं.
काफी इंतिजार के बाद आखिरकार ICSE बोर्ड ने 2020 की 10वीं और 12वीं की रिजल्ट को कर दी जारी।

यहां यह बताना लाजमी है कि ICSE की 10 वीं और 12वीं की रिजल्ट को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों में चिंता का महौल था. क्योंकि कुछ विषयों की परीक्षा को लाक डाऊन की वजह से कैन्सल करना पड़ा था. लेकिन इन विषम परिस्थितियों में भी ICSE बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान भर दिया, इसी कड़ी में रायगढ़ के कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10 वीं के छात्र डेनियल कलेत ने 83.2%अंकों के साथ सफलता प्राप्त किया है. जिस पर उनके पिता जयलाल कलेत एवं माता करुणा कलेत ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते उत्साहवर्धन किया.

ऐसे देखें रिजल्ट:-


स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2- अब CISE, ISC में किसी एक बोर्ड को चुनें.
स्टेप 3- अब मांगा गया ID नंबर डालें.
स्टेप 4- ‘INDEX NO’ डाल दें.
स्टेप 5- ‘CAPTCHA’ भर दें.
स्टेप 6- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

Scroll to Top