तेज रफ्तार हाईवा ने मचाई तबाही ; सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला, 17 की दर्दनाक मौत 5 अन्य गंभीर रूप से घायल..

शेयर करें...

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गौवंशों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में एक पेट्रोल पंप के पास हुई।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार, रात के समय ग्राम बारीडीह में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर 20 से अधिक मवेशी बैठे हुए थे। तभी रतनपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाना या रुकना भी मुनासिब नहीं समझा और सीधे मवेशियों को कुचलते हुए आगे निकल गया।

इस भीषण टक्कर से 17 गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं पांच मवेशी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल आरोपी ड्राइवर को पकड़ने में नाकाम रही है और उसकी तलाश कर रही है। सड़क पर मवेशियों की इस तरह मौत ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Scroll to Top