योग के नाम पर गांजा तस्करी! डोंगरगढ़ में हाई-प्रोफाइल कथित योगगुरु रंगे हाथ गिरफ्तार..

शेयर करें...

डोंगरगढ़// शहर के शांत पहाड़ियों के बीच बसे प्रज्ञागिरी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां योग और ध्यान के नाम पर चल रहे एक फार्महाउस में असलियत में गांजे का कारोबार फल-फूल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर खुद को “योगगुरु” बताने वाले कांती अग्रवाल को गांजा सौंपते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को लंबे समय से इनपुट मिल रहा था कि फार्महाउस में कुछ गड़बड़ चल रही है। जब दबिश दी गई, तो वहां एक अलग ही दुनिया मिली — योग का मुखौटा, लेकिन अंदर नशे का खेल।

2 किलो गांजा, हाई-प्रोफाइल नेटवर्क

छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से करीब 1.993 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत ₹20,000 से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। फार्महाउस को “योगाश्रम” बताया गया था, जहां स्थानीय युवाओं और बाहरी पर्यटकों को गांजा बेचा जा रहा था।

कौन है ये ‘योगगुरु’?

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कांती अग्रवाल (45 वर्ष) डोंगरगढ़ का रहने वाला है लेकिन पिछले 10 वर्षों से गोवा में योग केंद्र चला रहा था। वह खुद को 100 देशों में घूम चुका योगगुरु बताता है और दावा करता है कि वह 10 से ज्यादा एनजीओ का डायरेक्टर है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह गोवा में भी नशे के कारोबार से जुड़ा रहा है।

आडंबर की आड़ में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

पुलिस के मुताबिक आरोपी की गतिविधियां केवल एक फार्महाउस तक सीमित नहीं थीं। उसने विदेश यात्राओं के बहाने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ने की कोशिश की। फार्महाउस से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस अब उसके एनजीओ, विदेशी संपर्कों और ट्रैवल हिस्ट्री की गहराई से जांच कर रही है।

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी कांती अग्रवाल के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

योग की आड़ में गंदा खेल!

डोंगरगढ़ जैसे शांत इलाके में योग और अध्यात्म के नाम पर चल रहे इस धंधे ने सबको चौंका दिया है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।


#टैग्स:
#डोंगरगढ़ #योगगुरुगिरफ्तार #गांजा_तस्करी #NDPSAct #ड्रगनेटवर्क #YogaCoverDrugTrade #PragyagiriRaid #छत्तीसगढ़क्राइम

Scroll to Top