सारंगढ़ में स्कूल बसों की सख्त जांच, चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण और दो बसों पर कटा चालान..

शेयर करें...

सारंगढ़// सारंगढ़ अनुविभाग में स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया। पुलिस, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से सोमवार को स्कूल बसों की जांच और चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान दो बसों पर नियमों के उल्लंघन के चलते चालान भी काटा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

तीन विभागों की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। सिटी कोतवाली थाना, यातायात शाखा, स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की टीम ने मिलकर पूरे कार्यक्रम को अंजाम दिया।

स्कूल बसों की जांच में क्या-क्या देखा गया

सारंगढ़ के प्रमुख स्कूलों – एपीएस स्कूल, केपी स्कूल, मोना मॉडर्न स्कूल और कोसीर के आईबीआरएस स्कूल की बसों की गहन जांच की गई।

  • स्वास्थ्य विभाग ने चालकों का सामान्य स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण किया
  • दवाइयां भी वितरित की गईं
  • परिवहन विभाग और एमटीओ ने दस्तावेजों के साथ फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, हॉर्न, लाइट और अन्य मैकेनिकल उपकरणों की जांच की

दो बसों पर कसा शिकंजा

जांच के दौरान दो स्कूल बसों में रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन पाया गया, जिन पर तुरंत चालान काटा गया। बाकी बसों में जो भी छोटी कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

चालकों को दिए गए ये जरूरी निर्देश

बस चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि:

  • हमेशा परिचालक साथ रखें
  • सीट बेल्ट पहनें
  • ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें
  • शराब पीकर वाहन बिल्कुल न चलाएं
  • सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें

इस अभियान का मकसद बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना था। आगे भी समय-समय पर इस तरह की चेकिंग जारी रहेगी।


टैग्स:
#सारंगढ़ #SchoolBusInspection #BusDriverHealthCheckup #RaigarhNews #ChhattisgarhNews #RoadSafety #SchoolSafety #TransportDepartment #HealthDepartment #PoliceAction

Scroll to Top