बड़ी खबर : मालिक माइंडसेट वाले गुरुजी को डीईओ ने किया सस्पेंड, स्कूल छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग में थे व्यस्त..

शेयर करें...

मुंगेली// छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त एक शिक्षक को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने मालिक माइंडसेट वाले इस गुरुजी के खिलाफ मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। नंदकुमार पाटले नामक सहायक शिक्षक पर आरोप है कि वे नियमित रूप से स्कूल नहीं आते थे और हर्बल लाइफ जैसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लगे हुए थे।

Join WhatsApp Group Click Here

जांच में खुली पोल, डीईओ ने लिया एक्शन
शासकीय प्राथमिक शाला गुना में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार पाटले के खिलाफ प्रधान पाठक ने लगातार शिकायत की थी। इस पर डीईओ कार्यालय ने जांच कमेटी गठित की और रिपोर्ट मंगाई। रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि पाटले की उपस्थिति स्कूल में बेहद अनियमित थी। वे अपने अध्यापन कार्य को छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग के प्रचार-प्रसार में ज्यादा व्यस्त रहते थे।

क्या-क्या निकले आरोप?

  • नियमित अनुपस्थिति
  • कक्षा 1 से 3 के बच्चों को ठीक से पढ़ाने में रुचि नहीं
  • प्रधान पाठक से दुर्व्यवहार
  • बिना अनुमति लंबा अवकाश लेना
  • स्कूल की कार्य संस्कृति में बाधा पहुंचाना

इन सभी बिंदुओं की पुष्टि के बाद डीईओ ने उनका निलंबन आदेश जारी कर दिया।

सोशल मीडिया पर चमकाया था “सक्सेस”
जानकारी के अनुसार, पाटले जैसे कई शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग से मोटी कमाई करने के बाद खुद को बॉस माइंडसेट वाला बताते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी चमचमाती गाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं और सरकारी नौकरी को ‘चिड़ियाघर’ करार देते हैं। मुंगेली में एक अन्य शिक्षक ने भी ऐसा ही करते हुए इस्तीफा दे दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के बाद हरकत में आया विभाग
मीडिया द्वारा लगातार ऐसे शिक्षकों की रिपोर्टिंग की गई, जिसके बाद राज्य स्तर से सभी जिलों के डीईओ को निर्देश जारी हुए थे कि वे नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त शिक्षकों की सूची भेजें और उन्हें पढ़ाई से जोड़ने की व्यवस्था करें।

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
शिक्षक संगठन और अभिभावकों का कहना है कि इस तरह की प्रवृत्ति शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही है। बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शिक्षकों को अनुशासित रखने के लिए सख्त निगरानी जरूरी है।


टैग्स:
#छत्तीसगढ़ #मुंगेली #नेटवर्कमार्केटिंग #गुरुजीसस्पेंड #हर्बललाइफ #शिक्षा_विभाग #स्कूल_शिक्षक #मालिकमाइंडसेट #डीईओ #TeacherSuspension #GovernmentSchool #NewsUpdate

Scroll to Top