सारंगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 91 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो वाहनों से 91 किलो 320 ग्राम गांजा बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ और वाहनों की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिलेभर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और डीएसपी सारंगढ़ स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में गुरुवार को कार्रवाई की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर बाईपास रोड ग्राम दानसरा के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान बरमकेला की ओर से आ रहे एक XUV और एक कंटेनर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन भगा ले गए। इसके बाद ग्राम नंदेली बाईपास रोड एमआरएम राइस मिल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों को रोक लिया। तलाशी में कुल 29 पैकेटो में 91 किलो 320 ग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 वाहन, 4 मोबाइल फोन और अन्य सामान जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

  • देवेंद्र शर्मा (39 वर्ष) निवासी भिवानी, हरियाणा
  • श्याम बाबू चौधरी (26 वर्ष) निवासी बरगढ़, ओडिशा
  • रंजीत साहू (26 वर्ष) निवासी बरगढ़, ओडिशा
  • नारायण प्रसाद साहू (36 वर्ष) निवासी अड़भार, सक्ती
  • संजना साहू (35 वर्ष) निवासी अड़भार, सक्ती

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कामिल हक सहित निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रआर और आरक्षकों की टीम ने अहम भूमिका निभाई

Scroll to Top