शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया में बाल दिवस का भव्य आयोजन…

शेयर करें...

सरिया//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया में 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह एवं स्काउट विभाग का दीक्षा संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। आप सबको विदित हो कि 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चम्मच दौड़ कुर्सी दौड़,रस्साकशी ,बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन आयोजन हुआ।

Join WhatsApp Group Click Here
कबाड़ से जुगाड तथा विज्ञान प्रदर्शनी

दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक क्विज प्रतियोगिता चार दलों में विभक्त कर उनके बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हु।जिसमें ग्रुप डी प्रथम स्थान ग्रुप सी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । दोपहर 1:00बजे सभी बच्चे, पालक,शिक्षक ,समस्त अतिथि गण एक साथ प्रसाद प्रसाद ग्रहण किए। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे सभी दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता

जिसमें ग्रुप बी ने प्रथम स्थान, ग्रुप सी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विजयी प्रतिभागियों को स सम्मान पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उदय सिंह मालाकार व्याख्याता के द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

दोपहर 3:00 बजेशा उ मा वि सरिया में संचालित , नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल द्वारा दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया । जिसमें मुरारी चौहान एवं अनंत खड़िया कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों का प्रवेश उपरांत जांच परीक्षा पूर्ण कर लेने स्काउट मास्टर श्री समय लाल कठे सहायक स्काउट मास्टर श्री सुंदरलाल सिदार द्वारा दीक्षा प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ,विशिष्ट अतिथि अरुण शराप,प्राचार्य एस एन भगत एस एम सी के अध्यक्ष श्री के के शराप एवं एस एम सी के समस्त सदस्य, इस विद्यालय के पूरे स्टाफ , वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सोनी , आकाश नायक पत्रकार के गरिमामय उपस्थिति में समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Scroll to Top