शासकीय राशन घोटाला! जनता के हक पर मारा डाका, चावल-शक्कर-केरोसिन हजम कर गए, पूर्व सरपंच सहित चार आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़ // पुसौर ब्लॉक के कांदागढ़ स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में 2018 में हुआ बड़ा राशन घोटाला अब खुलकर सामने आया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, कांदागढ़ दुकान के सचिव कृषचंद कर्ष (अब दिवंगत), सरपंच सोमति सिदार, गौरहरी निषाद, प्रशांत सेठ और टीकेश्वर सेठ ने जून, जुलाई और अगस्त 2018 में शासन से आए चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन का वितरण नहीं किया। उन्होंने राशन की हेराफेरी कर शासकीय अमानत में खयानत की।

जांच में सामने आया कि 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन का गबन किया गया। इस घोटाले से शासन को लाखों की चपत लगी।

प्रार्थी अंजनी कुमार राव, सहायक खाद्य अधिकारी की शिकायत पर थाना पुसौर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 168/2025 दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने गौरहरी निषाद (40), टीकेश्वर सेठ (53), प्रशांत सेठ (25) और सोमति सिदार (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चारों ने जुर्म कबूल कर लिया।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, एएसआई उमाशंकर विश्वाल और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। आरोपियों को अब न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • गौरहरी निषाद (40), पिता मंगल निषाद
  • टीकेश्वर सेठ (53), पिता गुनुराम सेठ
  • प्रशांत सेठ (25), पिता टीकेश्वर सेठ
  • सोमति सिदार (50), पति स्व. विजय सिदार, पूर्व सरपंच, सभी निवासी कांदागढ़, थाना पुसौर, रायगढ़।

🏷️ टैग्स: #RationScam #RaigarhNews #ChhattisgarhPolice #PusoreBlock #CrimeUpdate

Scroll to Top