शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गंगद्वारी सरस्वती साइकिल योजना निशुल्क 50 सायकल वितरण जागेश्वरी वर्मा

शेयर करें...

पथरिया
जागेश्वरी वर्मा शिक्षा की राह हुई आसान छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत नौवीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन देखने को मिल रहा है इसमें से एक बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु एवं अन्य दूरस्थ अंचल से बालिकाओं के स्कूल तक आगमन हेतु हो रहे कठिनाइयों को देखते हुए निशुल्क सरस्वती सायकल योजना एक महत्वपूर्ण और बालिका शिक्षा को एक नया आयाम और शिक्षा को बालिकाओं के प्रति, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से बालिकाओं का सम्मान बढा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गंगद्वारी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें कही ।कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य ललित राजपूत, लीला प्रसाद राजपूत, मेलू राम जी एवं शाला के प्राचार्य जी एल पाटले, इंदल कुर्रे व्याख्याता, रामाधार करमाकर, शिक्षिका हेमलता यादव, उमा लहरें अतिथि शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से 50 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top