शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में जल्द 5000 शिक्षकों की भर्ती होने वाली है. इसे लेकर सीएम साय ने कहा कि प्रदेश के अंदर शिक्षकों की जरूरत है, जिसको ध्यान में रखते हुए, एक बार फिर से 5 हजार नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
प्रदेश में जल्द 5000 शिक्षकों की होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ में जल्द ही 5000 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. इसको लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि जब से मैने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी ली है, तभी से मेरी प्राथमिकता रही है, कि शिक्षा विभाग को और गहराई से समझें. इसके अलावा, इसमें सुधार लाने के लिए नई पहल की जाए.
CM ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि हमारी सरकार शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की बुनियाद मानती है. उन्होंने कहा सबसे पहले शिक्षा विभाग में एक गहन समीक्षा बैठक आयोजित की, उसमें पता चला कि सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात सही नहीं है. इसी संतुलन को दूर करने के लिए राज्य में कई तरह के प्रयोग शुरू किए गये हैं.
CM साय ने दिया बड़ा अपडेट
वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश के अंदर शिक्षकों की जरूरत है, जिसको ध्यान में रखते हुए, एक बार फिर से 5 हजार नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.